ठोस अवस्था VVI Questions
ठोस अवस्था Subjective Questions
Q.1. ठोस कठोर क्यों होते हैं?
उत्तर – ठोस कठोर होते हैं, क्योंकि इनके अवयवी कण अत्यन्त निविड संकुलित होते हैं। इनमें कोई स्थानान्तरीय गति नहीं होती है तथा ये केवल अपनी माध्य स्थिति के चारों ओर कम्पन कर सकते हैं।
Class 12th का All Subjects का तैयारी करने के लिए यहाँ Click करें। |
Q.2. ठोसों का आयतन निश्चित क्यों होता है?
उत्तर – ठोस के अवयवी कणों की स्थिति नियत होती है तथा वे गति के लिए स्वतन्त्र नहीं होते हैं। इसलिए इनका आयतन निश्चित होता है।
Q.3. निम्नलिखित को अक्रिस्टलीय तथा क्रिस्टलीय ठोसों में वर्गीकृत कीजिए पॉलियूरिथेन, नैफ्थेलीन, बेन्जोइक अम्ल,
टेफ्लॉन, पोटैशियम नाइट्रेट, सेलोफेन, पॉलिवाइनिल क्लोराइड, रेशा काँच, ताँबा।
उत्तर – अक्रिस्टलीय ठोस – पॉलियूरिथेन, फ्लॉन, सेलोफेन, पॉलिवाइनिल, क्लोराइड, रेशा काँच।
क्रिस्टलीय ठोस – नैफ्थेलीन, बेन्जोइक अम्ल, पोटैशियम नाइट्रेट, ताँबा।
Q.4. काँच को अतिशीतित द्रव क्यों माना जाता है?
उत्तर – क्योंकि यह ठोस होते हुए भी द्रवों के कुछ गुण प्रदर्शित करता है। द्रवों के समान इसमें प्रवाहित होने का गुण होता है।
इसका यह गुण पुरानी इमारतों के काँच में देखा जा सकता है जो तली पर कुछ मोटा होता है। यह केवल तभी सम्भव है जबकि यह अत्यन्त मन्द गति से द्रवों के समान प्रवाहित हो।
Q.5. एक ठोस के अपवर्तनांक का मान सभी दिशाओं में समान प्रेक्षित होता है। इस ठोस की प्रकृति पर टिप्पणी कीजिए। क्या यह विदलन गुण प्रदर्शित करेगा?
उत्तर – चूँकि ठोस के अपवर्तनांक का मान सभी दिशाओं में समान है। अतः यह समदेशिक प्रकृति का है। अतः यह अक्रिस्टलीय ठोस है। यह स्वच्छ विदलने गुण प्रदर्शित नहीं करेगा।
Q.6. उपस्थित अन्तराआण्विक बलों की प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित ठोसों को विभिन्न संवर्गों में वर्गीकृत कीजिए-
पोटैशियम सल्फेट, टिन, बेंजीन, यूरिया, अमोनिया, जल, जिंक सल्फाइड, ग्रेफाइट, रूबिडियम, आर्गन, सिलिकन कार्बाइड।
उत्तर – पोटैशियम सल्फेट = आयनिक, टिन = धात्विक, बेंजीन = आण्विक (अध्रुवीय), यूरिया = आण्विक (ध्रुवीय), अमोनिया
= आण्विक (हाइड्रोजन आबन्धित), जल = आण्विक (हाइड्रोजन आबन्धित), जिंक सल्फाइड = आयनिक, ग्रेफाइट =
सहसंयोजी, रूबिडियम = धात्विक, आर्गन = आण्विक (अध्रुवीय), सिलिकन कार्बाइड = सहसंयोजी या नेटवर्क।
Q.7. ठोस A, अत्यधिक कठोर तथा ठोस एवं गलित अवस्थाओं में विद्युतरोधी है और अत्यन्त उच्च दाब पर पिघलता है। यह किस प्रकार का ठोस है?
उत्तर – सहसंयोजी अथवा नेटवर्क ठोस, जैसे- Sic
Q.8. आयनिक ठोस गलित अवस्था में विद्युत चालक होते हैं, परन्तु ठोस अवस्था में नहीं। व्याख्या कीजिए।
उत्तर – गलित अवस्था में आयनिक यौगिक वियोजित होकर मुक्त आयन देते हैं तथा विद्युत चालन करते हैं। ठोस अवस्था में आयन गति करने के लिए मुक्त नहीं होते हैं। अत: ये ठोस अवस्था में विद्युत चालन नहीं करते हैं।
Q.9. किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवर्थ्य और तन्य होते हैं?
उत्तर – धात्विक ठोस।
Q.10. ‘जालक बिन्द’ से क्या तात्पर्य है?
उत्तर – प्रत्येक जालक बिन्दु ठोस के एक अवयवी कण को प्रदर्शित करता है। अवयवी कण परमाणु, अणु या आयन हो सकते हैं। किसी विशेष क्रिस्टलीय ठोस की आकृति के लिए जालक बिन्दु उत्तरदायी होते हैं।
Q.11. एकक कोष्ठिका को अभिलक्षणित करने वाले पैरामीटरों के नाम बताइए।
उत्तर – 1. एकक कोष्ठिका की कोर की विमाएँ (a, b,c) – परस्पर लम्बवत् हो सकती हैं अथवा नहीं।
2. कोरों के मध्य के कोण (a,B तथा Y)
Q.12. निम्नलिखित में विभेद कीजिए।
1. षट्कोणीय और एकनताक्ष एकक कोष्ठिका
2 फलक केन्द्रित तथा अंत्य-केन्द्रित एकक कोष्ठिका।
उत्तर- 1.षट्कोणीय एकक कोष्ठिका मैं,
a = bc;a B = 90° तथा y = 120°
एकनताक्ष एकक कोष्ठिका में ab+c तथा = y = 90° तथा B = 90°
2 fcc में अवयवी कण सभी 8 कोनों एवं सभी 6 फलकों के केन्द्रों पर व्यवस्थित होते हैं। अंत्य- केन्द्रित एकक
कोष्ठिका में अवयवी कण सभी 8 कोनों तथा दो विपरीत फलकों के केन्द्रों पर स्थित होते हैं।
Q.13. स्पष्ट कीजिए कि एक घनीय एकक कोष्ठिका के
1. कोने और
2. अन्तःकेन्द्र पर उपस्थित परमाणु का कितना भाग सन्निकट कोष्ठिका से सहभाजित होता है?
उत्तर – 1. कोने पर उपस्थित परमाणु 8 एकक कोष्ठिकाओं से सहभाजित होता है। अतः एक एकक कोष्ठिका के लिए इसका योगदान 1/8 होता है।
2 अन्तःकेन्द्र पर उपस्थित परमाणु किसी भी अन्य एकक कोष्ठिका द्वारा सहभाजित नहीं होता है।
Q.14. एक अणु की वर्ग निविड संकुलित परत में द्विविमीय उप-सहसंयोजन संख्या क्या होगी?
उत्तर – द्विविमीय निविड संकुलित परत में परमाणु 4 सन्निकट परमाणुओं को स्पर्श करता है अतः इसकी उप-सहसंयोजन संख्या 4 होगी।
ठोस अवस्था Objective Question
1. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होती है?
(A) 4
(B) 7
(C) 14
(D) 8
Ans:- (B)
2. घनाकार संरचना में पिण्ड केंद्रित परमाणु की समन्वयन संख्या होती है?
(A) 4
(B) 8
(C) 9
(D) 12
Ans:- (B)
3. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कांच
(D) साधारण नमक
Ans:- (C)
4. ग्रेफाइट का संरचना क्या है?
(A) टेट्राहेड्रेल
(B) ऑक्टाहेड्रेल
(C) हेक्सागोनल
(D) क्युबिक
Ans:- (C)
5. धात्विक ठोस निम्नलिखित में कौन है।
(A) ग्रेफाइट एवं डायमंड
(B) धातु एवं मिश्रधातु
(C) बर्फ और NaCl
(D) सिलिका और क्वार्टज
Ans:- (B)
6. NaCl में धनायन तथा ऋणायन का समन्वय संख्या है।
(A) 6,6
(B) 4,8
(C) 4,4
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
7. आयनिक ठोस निम्नलिखित में कौन है?
(A) बर्फ
(B) NaCl
(C) धातु एवं मिश्रधातु
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (B)
8. निम्नलिखित में किसमें द्विध्रुवआघूर्ण ज्यादा है?
(A) CH3Cl
(B) CH2Cl2
(C) CHCI3
(D) CCl4
Ans:- (C)
9. ताप वृद्धि के साथ किसकी विद्युत चालकता में कमी आती है।
(A) सुचालक
(B) अर्द्धचालक
(C) कुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
10. घनीय क्रिस्टल में element symmetry की संख्या होती है।
(A) 24
(B) 14
(C) 23
(D) 50
Ans:- (C)
11. क्रिस्टल में स्थान जालक की संख्या होती है।
(A) 20
(B) 14
(C) 230
(D) 13
Ans:- (B)