नागरी लिपि VVI Questions part – 01
Q.1 ‘ नागरी लिपि ‘ शीर्षक निबंध किनकि रचना है ?
उत्तर – गुणाकार मुले की
Q.2. लेखक की प्रारंभिक शिक्षा किस भाषा मे हुई ?
उत्तर – मराठी भाषा मे
Q.3. प्रस्तुत कहानी ‘ नागरी लिपि ‘ लेखक किस कृति से संकलित हैँ ?
उत्तर – ‘ भारतीय लिपियों की कहानी ‘ से
Q.4. नेपाल की भाषा किस लिपि मे लिखी जाती है ?
उत्तर – नागरी लिपि मे
Q.5. नागरी लिपि का जन्म किस लिपि से हुआ है ?
उत्तर – नंदिनागरी
Q.6. लेखक ने ‘ बाँग्ला लिपि ‘ से नागरी लिपि का संबंध किस रूप मे बताया है ?
उत्तर – बहन के रूप में
Q.7. गोमतेश्वर का पुतला कहाँ खड़ा है ?
उत्तर – कर्नाटक प्रदेश के श्रवणबेलगोला में।
Q.8. गुर्जर-प्रतिहार राजाओं के लेखों की लिपि कोन-सी थी ?
उत्तर – नागरी लिपि।
Q.9. गुणाकार मुले का जन्म किस वर्ष में हुआ था ?
उत्तर – 1935 मे
Q.10. ‘ अक्षरों की कहानी ‘ किनकी कृति है ?
उत्तर – गुणाकार मुले की