नौबतखाने मे इबादत VVI Questions part – 01
Q.1. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 1977 मे
Q.2. देवप्रिया किसकी रचना है ?
उत्तर – यतीन्द्र मिश्र
Q.3. आरंभिक दिनों मे खाँ साहब की प्रेरणा कौन थी ?
उत्तर – रसूलनबाई और बतूलनबाई गायिका बहनें
Q.4. बिस्मिल्ला खाँ के माता-पिता का नाम क्या था ?
उत्तर – माँ की नाम मिट्ठन और पिता का नाम पैगंबर बख्श खाँ था
Q.5. बिस्मिल्ला खाँ की पसंदीदा हेरोइन कौन थी ?
उत्तर – सुलोचना
Q.6. बिस्मिल्ला खाँ को भारत का कौन-सा सम्मान मिला ?
उत्तर – भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘ भारतरत्न ‘
Q.7. शहनाई का तात्पर्य क्या है ?
उत्तर – बिस्मिल्ला खाँ का हाथ
Q.8. बिस्मिल्ला खाँ कब हमे छोड़ कर चले गए ?
उत्तर – 21 अगस्त 2006 को
Q.9. बिस्मिल्ला खाँ को किसकी कचोड़ी संगीतमय लगती थी ?
उत्तर – कुलसुम की
Q.10. दक्षिण भारत का कौन-सा वाद्य शहनाई की तरह मंगलध्वनी का पूरक है ?
उत्तर – नागस्वरम्