विष के दाँत VVI Questions Part – 01
Q.1. विष के दाँत कहानी के लेखक कौन हैँ ?
उत्तर – नलिन विलोचन शर्मा
Q.2. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 18 फ़रवरी 1916
Q.3. खोखा के दाँत को लेखक ने क्या कहा ?
उत्तर – विष के दाँत
Q.4. विष के दाँत कहानी मे ‘ कठपुतली ‘ शब्द किसके लिए पर्युक्त हुआ है ?
उत्तर – सेन साहब की बेटियों के लिए
Q.5. ‘ नकेन के प्रपद्य ‘ काव्य संग्रह किनकी कृति है ?
उत्तर – नलिन विलोचन शर्मा
Q.6. लेखक के पिताजी रमावतार शर्मा किस भाषा के विद्वान थे ?
उत्तर – दर्शन और संस्कृत के
Q.7. मदन के पिताजी का क्या नाम था ?
उत्तर- गिरधर
Q.8. सेन साहब की बेटियों से समाज को क्या सीख मिलती है ?
उत्तर – मुस्कुराहट
Q.9. खोखा सेन साहेब को कब प्राप्त हुआ था ?
उत्तर – बुढ़ापे मे
Q.10. सेन साहेब पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?
उत्तर – इंजीनियर