वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र VVI Questions
वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र Objective Questions
Q.1. विद्युत आवेश का विमिय सूत्र है।
(a) I2T
(b) AT
(c) AT2
(d) A2T
Ans – (b) AT
12th का All Subjects का तैयारी करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈👈👈 |
Q.2. घन आवेशित वस्तु का मूल द्रव्यमान होगा।
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नियत
(d) कोई नहीं
Ans – (b) घटता है
Q.3. इलेक्ट्रान का मान होता है।
(a) +1.6 * 10-19 C
(b) -1.6 * 10-19 C
(c) -1.6 * 1019
(d) +1.6 * 10-20
Ans – (b) -1.6 * 10-19 C
Q.4. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का S.I मात्रक है।
(a) C
(b) CM-1
(c) C * M
(d) NM-1
Ans – (b) CM-1
Q.5. यदि दो आवेशों के बीच में परावैद्युतीय पदार्थ भरा हो तो उसका विद्युतीय बल होगा।
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नियत
(d) शून्य
Ans – (d) शून्य
Q.6. विद्युत द्विध्रुव पर कूल आवेश है।
(a) 2q
(b) q
(c) Zero
(d) q2
Ans- – (c) Zero
Q.7. विद्युत द्विध्रुव के अक्षिय तथा विषुवतीय रेखा के विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का अनुपात होता है।
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 1
Ans – (b) 2
Q.8 धातु का सापेक्षिक विद्युतशीलता है –
(a) 1
(b) 5
(c) ∞
(d) कोई नहीं
Ans – (c) ∞
Q.9. पृष्टिय आवेश घनत्व का विमिय सूत्र है –
(a) ITL-1
(b) ITL-2
(c) ITL-3
(d) ITL
Ans – (b) ITL-2
Q.10. यदि एक वस्तु आवेशित है तो उसका द्रव्यमान होगा –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़ या घट सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) बढ़ या घट सकता है
Q.11. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमिय सूत्र है।
(a) ML T2 I-1
(b) ML T3 I-1
(c) MLT
(d) कोई नहीं
Ans – (b) ML T3 I-1
Q.12. विद्युतीय फ्लक्स का S.I मात्रक है ।
(a) Nm2 C-1
(b) Nm-3 C-2
(c) NC-1
(d) NM
Ans – (a) Nm2 C-1
Q.13. कुलॉम बल है –
(a) केन्द्रीय बल
(b) विद्युतीय बल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) दोनों
Q.14. एक इलेक्ट्रान पर विशिष्ट आवेश है –
(a) 1.8 * 10-11 C / Kg
(b) 1.8 * 10-19 C / Kg
(c) 1.9 * 10-19 C / Kg
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) 1.8 * 10-11 C / Kg
Q.15. एक कुलॉम आवेश esu के बराबर है –
(a) 3 * 109
(b) 9 * 109
(c) 8.85 * 10-12
(d) कोई नहीं
Ans – (a) 3 * 109
Q.16. विद्युत क्षेत्र है –
(a) संरक्षी
(b) असंरक्षी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Ans – (a) संरक्षी
Q.17. एक स्टेट कुलॉम है –
(a) 3 * 109 C
(b) 3 * 10-9 C
(c) 1/3 * 109 C
(d) 1/3 * 10-9 C
Ans – (d) 1/3 * 10-9 C
Q.18. विद्युत क्षेत्र का S.I मात्रक है –
(a) NC-1
(b) Cm-2
(c) A.M
(d) V.M-2
Ans – (a) NC-1
Q.19. आवेशित सुचालक के पृष्ट पर किसी भी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता है –
(a) शून्य
(b) लम्बवत्
(c) सतह के स्पर्शीय
(d) सतह के 45° पर
Ans – (b) लम्बवत्
Q.20. एम्पियर-घंटा का मात्रक है –
(a) शक्ति
(b) आवेश
(c) ऊर्जा
(d) विभवांतर
Ans – (b) आवेश
Q.21. इलेक्ट्रान-वोल्ट मापता है –
(a) आवेश
(b) विभवांतर
(c) धारा
(d) ऊर्जा
Ans – (d) ऊर्जा
22. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है।
(A) आवेश
(B) धारिता
(C) विधुतीय-क्षेत्र
(D) विधुतीय-धारा
Ans:- (C) विधुतीय-क्षेत्र
23. विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र होता है।
(A) MLT−3A−1
(B) ML²TA−1
(C) MLT²A
(D) MLTA²
Ans:- (A) MLT−3A−1
24. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है।
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी तथा असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) संरक्षी
25. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक होता है।
(A) न्यूटन कूलम्ब
(B) न्यूटन / कूलम्ब
(C) वोल्ट मीटर
(D) कूलम्ब / न्यूटन
Ans:- (B) न्यूटन / कूलम्ब
26. किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान।
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता
Ans:- (D) बढ़ या घट सकता
27. आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है।
(A) कूलम्ब / मीटर²
(B) न्यूटन / मीटर
(C) कूलम्ब / मीटर
(D) कूलंब मीटर
Ans:- (A) कूलम्ब / मीटर²
28. कूलंब बल है।
(A) केंद्रीय बल
(B) विद्युत बल
(C) दोनों A & B
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) दोनों A & B
29. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है।
(A) 3 × 10⁹ e.s.u.
(B) 9 × 10⁹ e.s.u.
(C) 8.85 × 10−¹² e.s.u.
(D) कोई नही
Ans:- (A) 3 × 10⁹ e.s.u.
30. विधुतीय-क्षेत्र में किसी विधुत द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य होता है।
(A) W = pE(1 – cosθ)
(B) W = pE tanθ
(C) W = pE secθ
(D) None of these
Ans:- (A) W = pE(1 – cosθ)
Sir hmlog bseb se hi English medium me hai ple hmlog ke liye v English me quizzes de dijiye ple ple
Electric charge and field
Nice sir