संस्कृत VVI Questions part – 05
Q.1. कर्ण के कवच और कुण्डल कि विशेषताएं क्या थी ?
उत्तर – कर्ण का कवच और कुण्डल जन्मजात था | जब तक उसके पास कवच और कुण्डल रहता दुनिया कि कोई शक्ति उसे मार नहीं सकती थी | कवच और कुण्डल उसे अपने पिता सूर्य देव से प्राप्त थे जो अभेद्य थे |
Q.2. शास्त्रं मानवेभ्य: किं शिक्षयति ?
उत्तर – शास्त्र मनुष्य को कर्तव्य-अकर्तव्य का बोध कराता है |शास्त्र ज्ञान का शासक होता है | सुकर्म-दुष्कर्म , सत्य-असत्य आदि कि जानकारी शास्त्र से ही मिलती है |
Q.3. ज्योतिष शास्त्र के अन्तर्गत कौन-कौन शास्त्र हैं तथा उनके प्रमुख ग्रंथ कौन से हैं ?
उत्तर – ज्योतिष शास्त्र के अन्तर्गत खगोल , गणित , विज्ञान आदि शास्त्र है | आर्यभटीयम् , वृहत्तसंहिता आदि उनके प्रमुख ग्रंथ हैं |
Q.4. कौन-कौन से विदेशी यात्री पटना आए थे ?
उत्तर – मेगास्थनीज , फाह्यान आदि विदेशी यात्री पटना आए थे |
Q.5. अपनी प्रगति चाहने वाले को क्या करना चाहिए ?
उत्तर – अपनी प्रगति चाहने वाले को निद्रा , तंद्रा , भय , क्रोध , आलस और देर से काम करने कि आदत को त्याग देना चाहिए |