स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता VVI Question
1. विद्युत – क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बन्ध होता है।
(A) E = – dV / dx
(B) E = dV / dx
(C) V = dE / dx
(D) V = – dE / dx
Ans:- (A)
12th का All Subjects का तैयारी करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈👈 |
2. डिबाई मात्रक है।
(A) आवेश का
(B) विभव का
(C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (C)
3. द्रव की एक बूंद को आवेशित करने पर सिकुड़ने की प्रवृति –
(A) बढती है
(B) घटती है
(C)अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (B)
4. एक बंद पृष्ठ के अंदर एक विद्युत द्विध्रुव स्थित है बंद पृष्ठ से निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स होगा।
(A) q/ε0
(B) qε0
(C) अनंत
(D) शून्य
Ans:- (D)
5. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए तो उसके भीतर का विभव होगा।
(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C)धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा
Ans:- (B)
6. एक इलेक्ट्रान को दुसरे इलेक्ट्रान की ओर लाने पर निकाय की स्थितिज ऊर्जा।
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) शून्य हो जाती है
Ans:- (B)
7. एक धनावेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है आवेश की स्थितिज ऊर्जा –
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) अनिश्चित
Ans:- (A)
8. एक प्रोटोन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी।
(A) 0
(B) 1eV
(C) 2eV
(D) 4eV
Ans:- (B)
9. विद्युत – द्विध्रुव के अक्षीय एवं निरक्षीय स्थिति में तीव्रता का अनुपात होता है।
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1 : 1
(D) 2 : 3
Ans:- (A)
10. किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।
(A) न्यूट्रान का स्थानान्तरण
(B) प्रोटोन का स्थानान्तरण
(C) इलेक्ट्रान का स्थानान्तरण
(D) उपरोक्त B और C दोनों
Ans:- (C)
11. दो संधारित्र, जिसमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं उनकी तुल्य धारिता है।
(A) 2C
(B) C
(C) C ⁄ 2
(D) 1 ⁄ 2C
Ans:- (C)
Hii
Hiii
Hii
Hii sir
Hii
Sir 1 ka PDF chahie