Q.1. हड़प्पा सभ्यता में प्राप्त अवतल चक्की पर किस पुराविद् ने प्रकाश डाला है?
(A) कनिंघम
(B) अर्नेस्ट मैके
(C) जॉन मार्शल
(D) सूरजभान
Ans – (B)
Board Exam 2022 की तैयारी करने के लिए यहाँ Click करें। 👈 |
Q.2. सिन्धु घाटी सभ्यता में हल का प्रमाण मिला है –
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) रोपड़
(D) कालीबंगान
Ans – (D)
Q.3. मोहनजोदड़ो की खोज 1922 ई. में किसने की ?
(A) दयाराम साहनी
(B) माधोस्वरूप वत्स
(C) राखलदास बनर्जी
(D) रंगनाथ रा
Ans – (C)
Q.4. सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा
Ans – (C)
Q.5. कालीबंगान स्थित है –
(A) सिन्ध में
(B) बंगाल में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) राजस्थान में
Ans – (D)
Q.6. निम्नलिखित हिन्दू देवताओं में से कौन सैन्धव सभ्यता का प्रमुख देवता था –
(A) गणेश
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) वरुण |
Ans – (B)
Q.7. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(A) पूर्व पाषाण युग
(B) नव पाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग
Ans – (D)
Q.8. सिन्धु घाटी सभ्यता किसके समकालीन नहीं मानी जाती –
(A) चीन की सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) क्रीट की सभ्यता
Ans – (D)
Q.9. कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किसने की ?
(A) कनिंघम
(B) फ्लीटर
(C) डी. सी. सरकार
(D) विलियम जोन्स
Ans – (D)
Q.10. पहली बार हड़प्पा को किस वर्ष उत्खनित किया गया –
(A) 1921
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1930
Ans – (A)
Q.11. सिन्धु सभ्यता में नृत्य करती हुई लड़की की मूर्ति कहाँ से मिली हैं –
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) मांडा
Ans – (C)
Q.12. हड़प्पा सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुई थी –
(A) दक्षिण
(B) पूर्वोत्तर
(C) पश्चिमोत्तर
(D) मध्यभारत
Ans – (C)
Q.13. राखलदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले –
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
Ans – (C)
Q.14. सिन्धुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ मिले –
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगान
(D) लोथल
Ans – (B)
Q.15. सिन्धुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी –
(A) मोहनजोदड़ो-चन्हूदड़ो
(B) हड़प्पा लोथल
(C) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो
(D) लोथल-कालीबंगा
Ans – (C)
Q.16. लोथल कहाँ स्थित है –
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Ans – (A)
Q.17. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
(A) लॉर्ड कर्जन को
(B) अलेक्जेंडर कनिंघम को
(C) दयाराम साहनी को
(D) लॉर्ड डलहौजी को
Ans – (B)
Q.18. मोहनजोदड़ों का उत्खनन किसने किया था ?
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. डी. बनर्जी
(D) आर. एस. शिष्ट
Ans -(C)
Q.19. हड़प्पा का उत्खनन किया था –
(A) जॉन मार्शल ने
(B) आर. डी. बनर्जी ने
(C) दयाराम साहनी ने
(D) एस. आर. राव ने
Ans – (C)