हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

12th History Chapter 10 (उपनिवेश और भारत : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन) VVI Objective Question Bihar Board | History Objective Question Class 12th Bseb | Objective Question class 12th History

Q.1. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(A)1832
(B)1841
(C)1851
(D)1855
Ans – (D)

Q.2. भारत में स्थाई रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरंभ 18 81 में किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?
(A)क्लाइव
(B)वारेन
(C)हेस्टिंग्स
(D)रिपनमेयो
Ans – (C)

Q.3. अंग्रेज सरकार की व्यापार नीति ने भारतीय अर्थव्यवस्था को किस प्रकार बर्बाद किया ?
1. विदेशी सामानों में करी प्रतिस्पर्धा से
2. आयात में अत्यधिक वृद्धि से
3. कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से
4. झूठ जैसे नगदी फसलों के उत्पादन की वृद्धि से
(A)1,2,4 सही है
(B)1,2,3 सही है
(C)2,4 सही है
(D)सभी सही है
Ans – (C)

Q.4. कार्नवालिस कोड बना ?
(A)1775 में
(B)1793 में
(C)1797 में
(D)1805 में
Ans – (B)

Q.5. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था?
(A)सिद्धू
(B)गोमधर कुंअर
(C)चत्तर सिंह
(D)बिरसा मुंडा
Ans – (D)

Q.6. महालवाड़ी बंदोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया?
(A)मार्टिन वड
(B)रीड
(C)मुनरो
(D)बुकानन
Ans – (A)

Q.7. फ्रांसीसी बुकानन कौन था ?
(A)सैनिक
(B)गायक
(C)अभियंता
(D)सर्वेक्षक
Ans – (D)

Q.8. ‘दामिन -ई कोह’ क्या था ?
(A)भू-भाग
(B)उपाधि
(C)तलवार
(D)जागीर
Ans – (A)

Q.9. रैयतवाड़ी बंदोबस्त के जनक थे ?
(A)मार्टिन बड
(B)बुकानन
(C)मुनरो एवं रीड
(D)इनमें से सभी
Ans – (C)

Q.10. संथाल विद्रोह का नेता था ?
(A)सिद्धू कान्हू
(B)शेवरम
(C)गोमधर कुंअर
(D)चित्तर सिंह
Ans – (A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page