12th VVI Questions Accountancy
1. आय तथा व्यय खाता सामान्यतया दिखाता है-
(a) आधिक्य/घाटा
(b) रोकड़ शेष
(c) पूंजी कोष
(d) शुद्ध लाभ/हानि
उत्तर :-(a )
2.विशिष्ट दान है-
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) सम्पति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
3.निम्न में से कौन-सा अलाभकारी संगठन नहीं है?
(a) स्कूल
(b) अस्पताल
(c) क्लब
(d) साझेदारी फर्म
उत्तर :-(c)
4. समापन पर ख्याति खाता हस्तान्तरित किया जाता है-
(a) साझेदारों के पूँजी खाते में
(b) रोकड़ खाते के क्रेडिट पक्ष में ! 1
(c) वसूली खाते के डेबिट पक्ष में
(d) वसूली खाते के क्रेडिट पक्ष
उत्तर :-(c)
5.फर्म के विघटन पर, साझेदार के ऋण खाते को हस्तान्तरित करेंगे-
(a) वसूली खाते में
(b) साझेदार के पूँजी खाते में
(c) साझेदार के चालू खाते में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(d)
6.फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तान्तरित करेंगे-
(a) रोकड़ खाते में
(b) बैंक खाते में
(c) वसूली खाते में
(d) साझेदार के पूँजी खाते में
उत्तर :-(c)
7. फर्म के समापन के समय चिढे में दर्शाया गया सामान्य कोष का शेष क्रेडिट किया जाता है-
(a) वसूली खाते में
(b) लेनदारों के खाते में
(c) साझेदारों के पूँजी खाते में
(d) लाभ-हानि खाते में
उत्तर :-(c)
8. फर्म के समापन पर सबसे अन्त में कौन-सा खाता बनाना चाहिए ?
(a) वसूली खाता
(b) साझेदारों के पूंजी खाते ।
(c) रोकड़ या बैंक खाता
(d) साझेदारों का ऋण खाता
उत्तर :-(c)
9. यदि फर्म की कुल सम्पत्तियाँ 4,05,000 र हो एवं कुल बाह्य लेनदार 55,000 र हो, तो साझेदारों की पूँजी की राशि होगी- !
(a) 3,50,000
(b) 4,00,000
(c) 3,75,000
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(a)
10. निम्न में से कौन-सी सही वसूली लाभ या हानि है यदि सम्पत्तियों की बिक्री से प्राप्त राशि 40,000; कुल सम्पत्तियों 50,000 ₹;कुल दायित्व 15,000 र व वसूली के खर्चे 2,000 र हों?
(a) 10,000 र हानि
(b) 7,000 र हानि
(c) 20,000 र लाभ
(d) 12,000 र हानि
उत्तर :-(d)
11. फर्म के विघटन पर साझेदारों के पूँजी खाते बन्द किये जाते हैं-
(a) वसूली खाते के माध्यम से
(b) आहरण खाते के माध्यम से
(c) बैंक खाते के माध्यम से
(d) ऋण खाते के माध्यम से
उत्तर :-(c)
12. फार्म के समापनपपढ़ होने वाले व्य्य् को कहते हैं
(a) वसूली व्यय
(b) कानूनी व्यय
(c) हानिगत व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
13. फर्म के विघटन के समय साझेदारों के पूँजी खातों के क्रेडिट शेष का भुगतान किया जाता है-
(a) साझेदारों को
(b) फर्म को
(c) पत्नी को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
14. फर्म के विघटन के समय सम्पत्तियों का पुस्तकीय मूल्य वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है?
(a) डेबिट पक्ष
(b) क्रेडिट पक्ष
(c) दायित्व पक्ष
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :-(a)
15. विविध लेनदार 9,000 र थे। उन्हें 5% छूट पर भुगतान् किय गया। वसूली खाते को डेबिट किया जाएगा-
(a) 9,000 र से
(b) 8,550 र से
(c) 450 र से
(d) 9,450 ₹ से
उत्तर :-(a)
16. रोकड़ प्रवाह विवरण आधारित है-
(a) लेखांकन के रोकड़ आधार पर
(b) लेखांकन के उपार्जन आधार पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(b)
17. आदर्श तरल अनुपात है-
(a) 2:1
(b) 1:1
(c) 5:1
(d) 4:1
उत्तर :-(b)
18. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार किया जाता है-
(a) आर्थिक चिट्ठा से
(b) लाभ-हानि खाता से
(c) अतिरिक्त सूचनाओं से
(d) इनमें से सभी
उत्तर :-(d)
19. आदर्श चालू अनुपात है-
(a) 2:1
(b) 1:2
(C) 3:2
(d) 3:4
उत्तर :-(a)
20. रोकड़ समतुल्य में निम्न शामिल होता है-
(a) ट्रेजरी बिल
(b) व्यापारिक बिल
(c) कम परिपक्वता वाले बैंक जमा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :-(d)
21. संचालन अनुपात है-
(a) लाभदायकता अनुपात
(b) क्रियाशीलता अनुपात
(c) शोधन अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
22. निम्नलिखित में कौन-सा रोकड़ का स्रोत नहीं है?
(a) स्थायी सम्पत्तियों का क्रय
(b) संचालन से कोष
(c) ऋणपत्रों का निर्गमन
(d) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री
उत्तर् :-(a)
23. चालू अनुपात में शामिल है-
(a) स्टॉक
(b) देनदार
(c) रोकर
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर :-(d)
24. नगद बिक्री है
(a) परिचालन क्रिया
(b) विनियोजन क्रिया
(c) वित्तीय क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
25. कुल सम्पत्तियाँ 7,70,000 ₹; कुल दायित्व 2,60,000 र; चालू
दायित्व 40,000 ; कुल सम्पत्ति ऋण अनुपात है-
(a) 3.5:1
(b) 2.56:1
(c) 2.8:1
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
26. निम्न में से कौन सा मद रोकड़ तुल्य है?
(a) बैंक अधिविकर्ष
(b) प्राप्य बिल
(c) देनदार
(d) अल्पकालीन विनियोग
उत्तर :-(b)
27. संचालन व्यय है-
(a) लाभदायकता अनुपात
(b) क्रियाशीलता अनुपात
(c) शोधनक्षमता अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
28. निम्न में से कौन सा रोकड़ बहिर्वाह नहीं है?
(a) लेनदारों में वृद्धि
(b) देनदारों में वृद्धि
(c) रहतिया में वृद्धि
(d) पूर्वदात व्ययों में वृद्धि
उत्तर :-(a)
29. किसी समझौते के अभाव में साझेदारी फर्म के लाभ एवं हानि का विभाजन किया जाता है?
(a) बराबर-बराबर
(b) पूँजी के अनुपात में
(c) विभिन्न अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
30. लाभ-हानि नियोजन खाता बनाया जाता है-
(a) संचय कोष बनाने के लिए
(b)शुद्ध लाभ निकालने के लिए
(c)विभाज्य लाभ निर्धारण के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(c)
31. कौन सी साझेदारी की विशेषता नहीं है?
(a) समझौता
(b) लाभ-विभाजन
(c) सीमित दायित्व
(d) दो या दो से अधिक व्यक्ति
उत्तर :-(c)
32. साझेदारों की पूँजी स्थायी होने पर कौन-से खाते खोले जाते हैं?
(a) केवल पूँजी खाते
(b) केवल चालू खाते
(C) दायित्व खाते
(d) पूँजी और खाते
उत्तर :-(c)
33. साझेदारों के द्वारा फर्म को दिए गए अग्रिम पर ब्याज है-
(a) विनियोजन
(b) लाभ
(c) प्रभार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(c)
34. साझेदारी समझौता कहलाता है-
(a) प्रविवरण
(b) पार्षद अन्तर्नियम
(c) साझेदारी के सिद्धान्त
(d) साझेदारी संलेख कहते हैं-
उत्तर :-(d)
’35. पुनर्मूल्यांकन खाते में क्रेडिट पक्ष के डेबिट पक्ष पर आधिक्य को कहते है
(a) लाभ
(b) हानि
(c) प्राप्ति
(d) व्यय
उत्तर :-(a)
36. A,B और c में प्रवेश करता है, तो-
(a) पुरानी फर्म का विघटन होगा
(b) पुरानी फर्म तथा पुरानी साझेदारों का विघटन होगा
(c) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(c)
37. लाभ-प्राप्ति अनुपात है
(a) नया अनुपात पुराना अनुपात
(b) पुराना अनुपात
(c) नया अनुपात त्याग अनुपात
(d) पुराना अनुपात नया अनुपात
उत्तर :-(a)
38. सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है-
(a) अधिलाभ
(b) निश्चित लाभ
(c) असामान्य लाभ
(d) सामान्य लाभ
उत्तर :-(a)
39. यदि नए साझेदार के प्रवेश के समय पुस्तकों में लाभ-हानि खाते का कोई शेष है, तो इसे हस्तान्तरित किया जाएगा-
(a) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(b) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में
(c) पपुरानी सारी दारू के पूंजी खाते में
(d) पूर्ण मूल्यांकन
उत्तर :-(c)
40. नये साझेदार द्वारा नकद में लायी गई ख्याति कहलाती है-
(a) सम्पत्ति
(b) लाभ
(c) प्रीमियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(c)
41. अ, ब और स का ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात होगा-
(b) 2:3
(a) 2:1
(c)3:2
(d) 1:2
उत्तर :-(c)
42. लाभ-प्राप्ति अनुपात की गणना की जाती है-
(a) एक नये साझेदार के प्रवेश के समय
(b) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
(c) साझेदारी फर्म के विघटित होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(b)
43. अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार को ख्याति दी जाती है-
(a) पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
(b) पूँजी अनुपात में
(c) लाभ प्राप्ति अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(a)
44. ऋण पत्रों पर ब्याज की दर होती है-
(a) 12% वार्षिक
(b) 20% वार्षिक
(c) निश्चित दर
(d) 15% वार्षिक
उत्तर :-(c)
45. ऋणपत्र का प्रतिफल है-
(a) लाभ
(b) लाभांश
(c) ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(c)
46. ऋणपत्रों के खाते के शोधन पर प्रीमियम है-
(a) सम्पत्ति
(b) व्यय
(c) दायित्व
(d) आय
उत्तर :-(c)
47. स्वयं के ऋणपत्रों के रद्द होने से होने वाला लाभ है-
(a) आयगत लाभ
(b) पूँजीगत लाभ
(c) संचालन लाभ
(d) व्यापारिक लाभ
उत्तर :-(b)
48. दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होती है-
(a) अधिकृत पूँजी
(b) निर्गमित पूँजी
(c) प्रार्थित पूँजी
(d) चुकता पूंजी
उत्तर :-(d)
49, अंशों का अधिमूल्य पर निर्गमन है-
(a) पूँजीगत लाभ
(b) पूँजीगत हानि
(c) सामान्य लाभ
(d) सामान्य हानि
उत्तर :-(a)
50. टेबल F के अनुसार अग्निम याचना पर ब्याज की अधिकतम दर
(a)8% प्रतिवर्ष
(b) 12% प्रतिवर्ष
(c) 5℅ प्रतिवर्ष
(d) इनमे से सभी
उत्तर :-(b)