19 December Live Test Bihar Board( बिहार बोर्ड) Class 12th (Physics) | Bseb 12th Online Test | 12th Quiz Bihar Board Leave a Comment / Daily Menti Quiz / By Rankers Bseb Team 19 December Live Test Bihar Board( बिहार बोर्ड) Class 12th (Physics) 140 Created on December 19, 2021 19 December Live Test Bihar Board( बिहार बोर्ड) Class 12th (Physics) | Bseb 12th Online Test | 12th Quiz Bihar Board 1 / 25 1. एक समानान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच अभ्रक की एक पतली प्लेट रख देने पर उसकी धारिता – a) घटती है b) समान रहती है c) बढ़ती है d) इनमें से कोई नहीं 2 / 25 2. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा – a) श्रेणीक्रम में b) कुछ श्रेणीकुछ में, समानांतर क्रम में c) इनमें से कोई नहीं d) समानांतर क्रम में 3 / 25 3. किसी विधुतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विधुतीय क्षेत्र का मान – a) शून्य होता है b) घट जाता है c) बढ़ जाता है d) अपरिवर्तित रहता है 4 / 25 4. यदि समरूप विधुत क्षेत्र Z-अक्ष के अनुरूप हो तो समविभव होगा : a) कहीं भी b) XZ-तल c) XY-तल d) YZ-तल 5 / 25 5. किसी विधुतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विधुतीय क्षेत्र का मान – a) शून्य होता है b) अपरिवर्तित रहता है c) बढ़ जाता है d) घट जाता है 6 / 25 6. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (eV) द्वारा मापा जाता है - a) विभवांतर b) ऊर्जा c) आवेश d) धारा 7 / 25 7. एक गोलीय चालक आविष्ट किया जाता है। इसके केन्द्र पर वैधुत क्षेत्र की तीव्रता होगी - a) इनमें से कोई नहीं b) शून्य c) अनंत d) सतह के बराबर 8 / 25 8. जब संधारित्रों में K परावैधुत् स्थिरांक का माध्यम है, तो हवा की अपेक्षा उसकी धारिता – a) K2 गुना बढ़ती है b) इनमें से कोई नहीं c) K गुना बढ़ती है d) K गुना घटती है 9 / 25 9. एक आविष्ट चालक स्थिर वैधुत स्थिति में है। इसके भीतर के बिंदु पर – a) वैधुत क्षेत्र की तीव्रता की प्रवणता शून्य होगी (D b) विभव शून्य होगा c) विभव प्रवणता शून्य होगी d) इनमें से कोई नहीं 10 / 25 10. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं परिणामी धारिता का मान होगा – a) 3C b) C/3 c) 1/3C d) 3/C 11 / 25 11. किसी भूयोजित चालक को विधुत्रोधित आवेशित चालक के निकट ले जाने पर बाद वाले चालक की विधुत्धारिता का मान - a) अपरिवर्तित रहता है b) बढ़ता है c) शून्य हो जाता है d) घटता है 12 / 25 12. किसी विधुतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विधुतीय क्षेत्र का मान – a) बढ़ जाता है b) अपरिवर्तित रहता है c) शून्य होता है d) घट जाता है 13 / 25 13. किसी सूक्ष्म विधुत द्विध्रुव के मध्य बिन्दु से बहुत दूर ‘r’ दूरी पर विधुत विभव समानुपाती होता है – a) 1/r b) 1/r2 c) r d) 1/r3 14 / 25 14. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्य 6μF धारिता होती है। यदि उन्हें समांतर क्रम में जोड़ा जाए तब तुल्य धारिता होगा – a) 3 μF b) 18 μF c) 2 μF d) 54 μF 15 / 25 15. वैधुत क्षेत्र में किसी द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य होता है – a) W = ME (1 – cosθ) b) W = pE tan θ c) W = pE sec θ d) इनमें से कोई नहीं 16 / 25 16. तीन संधारित्र, जिनमें से प्रत्येक की धारिता C है, समानांतर क्रम में जुड़े हैं। उनकी समतुल्य धारिता होगी – a) C / 3 b) 3 / C c) 1 / 2 C d) 3 C 17 / 25 17. किसी वस्तु का परावैधुत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है – a) 2 से b) 0.5 से c) 1 से d) शून्य से 18 / 25 18. एक समांतर प्लेट संधारित्र में परावैधुतांक 6 वाला परावैधुत भरना है। प्लेटों के बीच की दूरी कितनी गुनी कर देने पर धारिता पूर्ववत् बनी रहेगी ? a) 6 गुनी b) इनमें से कोई नहीं c) 1/6 गुनी d) कोई परिवर्तन नहीं 19 / 25 19. गोलीय संधारित्र की धारिता 1 μF है। यदि गोले के बीच की रिक्तियाँ 1 मिमी० है तो बाहरी गोले की त्रिज्या होगी – a) 0.30 मी b) 6 मीटर c) 3 सेमी d) 3 मीटर 20 / 25 20. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा – a) इनमें से कोई नहीं b) समानांतर क्रम में c) श्रेणीक्रम में d) कुछ श्रेणी में, कुछ समानांतर क्रम में 21 / 25 21. 6 μF धारिता के तीन संधारित्रों को समांतर क्रम में जोड़ने पर तुल्य 0.5 μF धारिता होती है। यदि उन्हें समांतर क्रम में जोड़ा जाए तब तुल्य धारिता होगा – a) 12 μF b) 10 μF c) 0.4 μF d) 16 μF 22 / 25 22. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव – a) ऋणात्मक और समरूप होगा। b) धनात्मक और असमरूप होगा c) शून्य होगा d) धनात्मक और समरूप होगा 23 / 25 23. वान डी ग्राफ जनित्र एक मशीन है, जो उत्पन्न करता है – a) कई लाख वोल्ट का विभवांतर b) उच्च आवृत्ति की धाराएँ c) एन०सी० शक्ति d) केवल अल्प धारा 24 / 25 24. संधारित्रों के श्रेणीक्रम संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है, वह है – a) विभवांतर b) आवेश c) उर्जा d) धारिता 25 / 25 25. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए – a) समान्तर क्रम में b) श्रेणी क्रम में c) इनमें से कोई नहीं d) मिश्रित क्रम में Your score is The average score is 49% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz