Accountancy Model Paper 2022 Bihar Board
1. पूँजीगत प्रकृति की सभी प्राप्तियों दिखाई जाती है
(a) आय-व्यय खाता में
(b) स्थिति विवरण में
(c) लाभ-हानि खाता में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
2. अदत्त चन्दे को दिखाया जाता है-
(a) सम्पत्ति भाग में
(b) दायित्व भाग में
(C)-प्राप्ति भाग में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
3. निम्न में से कौन लाभ न कमाने वाली संस्था नहीं हैं?
(a) महाविद्यालय
(b) खेलकूद क्लब
(c) मारुति उद्योग
(d) अस्पताल
उत्तर :-(c)
4. एक संस्था द्वारा प्राप्त चन्दा है –
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-(B)
5. निम्न में से कौन-सा अलाभकारी संस्थान है ?
(a) बिहार अकादमिक परिषद्
(b) टाटा स्टील
(c) एयर इंडिया
(d) जेट एयरवेज
उत्तर :-(A)
6. एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन शुल्क है –
(a) आयगत प्राप्ति
(b) पूँजीगत प्राप्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(B)
7. गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पत्तियों के आधिक्य
को कहते हैं-
(a) पूँजी निधि
(b) सम्पत्ति
(c) लाभ
(d) शुद्ध लाभ
उत्तर :-(A)
8. चालू वर्ष के दौरान अग्निम प्राप्त चन्दे है –
(a) आय
(b) संपत्ति
(c) दायित्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
9.एक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव के लिये प्राप्त किया गया चन्दा माना
जाना चाहिए-
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्त
(c) संपत्ति
(d) उपार्जित आय
उत्तर :- (A)
10. एक सामान्य साझेदारी में साझेदारों की अधिकतम संख्या हो सकती।
(a)-50
(b) 10
(C) 15
(d) 20
उत्तर :- (A)
11. निम्न में से कौन-सा लाभ नियोजन है?
(a) ऋण पर ब्याज (b) पूँजी पर ब्याज
(c) वेतन
(d) किराया
उत्तर :- (B)
12. साझेदार का चालू खाता बनाया जाता है जब साझेदारों की पूँजी रखी जाती है
(a) परिवर्तनशील आधार पर
(b) स्थायी आधार पर
(c) दोनों ही परिस्थितियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
13. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदार हकदार नहीं हैं :
(a) वेतन पाने का
(b) कमीशन पाने का
(c) पूँजी पर ब्याज पाने का
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D)
14. यदि समान मासिक राशि प्रत्येक माह के शुरू में आहरण की जातीहै तो कौन-से समय को ध्यान में रखा जायेगा ?
(a)7 माह
(b) 6 माह
(c) 5 माह
(d) 6.5 माह
उत्तर :- (D)
15. जब आहरण का समय न दिया हो तो आहरण पर ब्याज लगाया
जाता है-
(a)6% महीने के लिए
(b) 6 महीने के लिए
(c)5/2 महीने के लिए
(d) 12 महीने के लिए
उत्तर :- (B)
16.साझेदारों की पूँजी स्थायी होने पर कौन-से खाते खोले जाते हैं ? !
(a) केवल पूँजी खाते
(b) केवल चालू खाते
(c) दायित्व खाते
(d) पूँजी और चालू खाते
उत्तर :- (D)
17. साझेदारों के आहरण पर ब्याज हैं –
(a) व्यवसाय के लिये हानि
(b) व्यवसाय के लिये लाभ
(c) साझेदारों को लाभ
(d) बैंक को हानि
उत्तर :-(B)
18. परिवर्तनशील पूँजी खाते को क्रेडिट किया जाता हैं –
(a) पूँजी पर ब्याज से
(b) वर्ष के लाभ से
(c) साझेदारों के पारिश्रमिक से
(d) उपर्युक्त सभी से
उत्तर :- (D)
19. साझेदारी अनुबंध में परिवर्तन का परिणाम है –
(a) फर्म का पुनर्गठन
(b) फर्म का समापन
(c) फर्म का एकीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
20. तीन साझेदारों का बराबर लाभ अनुपात है –
(a) 1/2: 1/3: 176
(b) 4/9:1/3:2/9
(c) 1/3:1/3:1/3
(d) 1/2:1/4: 1/4
उत्तर :- (C)
21. ख्याति एक सम्पत्ति है-
(a) अमूर्त
(b) मूर्त
(c) मूल्य रहित
(d) मूल्यवान
उत्तर :- (D)
22. अधि-लाभ से आप क्या समझते हैं ?
(a) कुल लाभ / वर्षों की संख्या
(b) औसत लाभ / सामान्य लाभ
(c) भारित लाभ / क्रय वर्षों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
23. एकाकी व्यापार में ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक नहीं है –
(a) व्यवसाय बेचने पर
(b) दायित्व के निर्धारण पर
(c) सम्पदा के निर्धारण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D)
24. साझेदार के पूँजी खाते को क्रेडिट किया जाता है –
(a) पूँजी पर ब्याज से
(b) आहरण पर ब्याज से
(c) आहरण से
(d) हानि में हिस्सा से
उत्तर :- (A)
25. नये साझेदार द्वारा नकद में लायी गयी ख्याति कहलाती है-
(a) सम्पत्ति
(b) लाभ
(C) प्रीमियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
26. दायित्व में कमी हैं-
(a) दायित्व
(b) हानि
(c) व्यय
(d) लाभ
उत्तर :- (D)
27. एक नये साझेदार के प्रवेश के समय सामान्य संचय हस्तान्तरित
किया जाता है।
(a) पुनर्मूल्यांकन खाता में
(b) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में |
(c) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(d) वसूली खाते में
उत्तर :- (B)
28. एक नये साझेदार के प्रवेश पर, सम्पत्तियों के मूल्यांकन में कमी को डेबिट किया जाता है-
(a) पुनर्मूल्यांकन खाता में
(b) परिसम्पत्ति खाते में
(c) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
29. एक साझेदार के अवकाश के समय, सामान्य संचय की राशि को
सभी साझेदारों के पूँजी खाते में हस्तान्तरित किया जाता है –
(a) नए लाभ हानि अनुपात में
(b) पूँजी के अनुपात में
(C) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
30. A, B और C 1/2 : 1/3 : 1/6 के अनुपात में लाभ बाँटते है।
अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात होगा :
(a) 2:1
(b) 2:3
(c)3:2
(d) 1:2
उत्तर :- (C)
31. यदि अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार को अवकाश ग्रहण करने पर उसकी देय राशि का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता है तो शेष
हस्तान्तरित किया जाता है-
(a) ऋण खाते में
(b) पूंजी खाते में
(c) बैंक खाते में
(d) उचन्त खाते में
उत्तर :- (A)
32. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर उसके हिस्से की ख्याति को शेष साझेदारों के मध्य अपलिखित कर दिया जाता है –
(a) नये लाभ विभाजन अनुपात में
(b) नये पूँजी के अनुपात में
(c) लाभ प्राप्ति के अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
33. फर्म द्वारा प्राप्त संयुक्त बीमा पॉलिसी की राशि बाँटी जाती है –
(a) प्रारम्भिक पूँजी अनुपात में
(b) अंतिम पूँजी अनुपात में
(e) साझेदारों के पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
(d) साझेदारों के नये लाभ विभाजन अनुपात में
उत्तर :- (C)
34. एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी को
निम्न के पूँजी खाते में जमा किया जाता है
(a) सिर्फ मृत साझेदार के
(b) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों के
(c) शेष बचे साझेदारों के उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(d) शेष बचे साझेदारों के उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में.
उत्तर :-(B)
35. किसी साझेदार की मृत्यु पर सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के लाभ को पूँजी खाते में जमा किया जाता है-
(a) मृतक साझेदार के
(b) सभी साझेदार के
(c) बाकी साझेदार के
(d) मात्र दो साझेदार के
उत्तर :- (B)
36. x,y और z लाभ-हानि 1/3 : 1/3 : 1/3 अनुपात में बांटते हैं 12 की मृत्यु हो जाती है। और y का नया लाभ-अनुपात होगा-
(a) 2/3: 1/3
(67 1/2: 1/2
(c) 1/4:3/4
(d) 2/5: 3/5
उत्तर :- (B)
37. किसी साझेदार द्वारा रु. 20,000 के दायित्व के भुगतान की
जिम्मेदारी लेने पर क्रेडिट किया जायेगा –
(a) वसूली खाता
(b) रोकड़ खाता
(c) साझेदार और पूंजी खाता
(d) दायित्व खाता
उत्तर :- (C)
38. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तान्तरित करेंगे
(a) साझेदार के चालू खाते में
(b) बैंक खातों में
(C) वसूली खाते में
(d) साझेदार के पूँजी खातों में
उत्तर :- (C)
39. संचित लाभ और संचय का हस्तान्तरण किया जायेगा-
(a) बमूली खाते में
(b) साझेदारों के पूँजी खाते में
(c) बैंक खाते में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
40. फर्म के समापन पर वसूली खाते की हानि को किस खाते में डेविट किया जाता है?
(a) रोकड़ खाता
(b) साझेदारों की पूँजी खाता
(c) वसूली खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
41. साह फर्म के समापन के समय कृत्रिम सम्पत्तियों को हस्तान्तरित
(a) साझेदार के पूंजी खाता में
(b) वसूली खाता में
(c) साझेदारों के ऋण खाते में
(d) रोकर खाता में
उत्तर :- (A)
42. फर्म के समापन पर सबसे अंत में कौन-सा खाता बनाना चाहिए?
(a) वसूली खाता
(b) साझेदारों के पूँजी खाता
(C) रोकद या बैंक खाता
(d) साझेदारों के ऋण खाता
उत्तर :- (C)
43. यदि फर्म की कुल सम्पत्तियाँ रु. 3,25,000 हो एवं कुल बाह्य
लेनदार , 45,000 हो तो साझेदारों की पूँजी की राशि होगी
(a) 3,70,000
(b) 2,80,000
(c) 3,00,000
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
44. फर्म के विघटन पर, साझेदार के ऋण खाते को हस्तान्तरित करेंगे
(a) वसूली खाते में
(b) साझेदार के पूँजी खाते में
(c) साझेदार के चालू खाते में
(d). इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(D)
45. न्यायालय द्वारा एक साझेदार को दिवालिया घोषित किया जाना फर्म:के किस प्रकार के समापन के अंतर्गत आयेगा?
(a) न्यायालय द्वारा समापन
(b) अनिवार्य समापन
(c) किसी घटना के घटने की स्थिति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
46. यदि रु. 10 वाला समता अंश रु० 12 पर निर्गमित किया जाता है, तो इसे कहा जाता है-
(a) सममूल्य पर निर्गमन
(b) अधिमूल्य पर निर्गमन
(c) कटौती पर निर्गमन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(A)
47. अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है-
(a) बोनस अंशों के निर्गमन के लिये
(b) लाभ वितरण के लिये
(b) सामान्य संचय में हस्तान्तरण के लिये
(c) बोनस अंशो के निर्गमन के लिए
(d) ये सभी
उत्तर :- (A)
48. दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होता है.
(1) अधिकृत पूँजी
(b) निर्गमित पूँजी
(c) प्राकृत कुंजी
(d) चुकता पूंजी
उत्तर :-(D)
49. अंश आवंटन खाता होता है:
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(A)
50. अंशों के अधिमूल्य को आर्थिक चिट्ठे के किस पक्ष में दिखाया जाता है?
(a) सम्पत्ति
(b) दोनों
(b) दायित्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)