Accounts VVI Questions Part – 02
Q.1. ख्याति के मूल्यांकन की विधियों के नाम बताएं ?
उत्तर : – खेती के मूल्यांकन की निम्नलिखित विधियां है :
(1) औसत लाभ विधि
(2) अधिलाभ विधि
(3) पूंजीकरण विधि
Q.2. अधि लाभ का क्या अर्थ है ?
उत्तर : – समान प्रकार के अन्य फर्मो की तुलना में एक फर्म जितना अधिक लाभ कमा रही हो उस अधिकाय्य को अभिलाभ कहते हैं।
Q.3. दो परिस्थितियों बतलाए जिनमें समानता ख्याति के समायोजन की आवश्यकता पड़ती है ?
उत्तर : – दो परिस्थितियां जिनमें समानता ख्याति के समायोजन की आवश्यकता पड़ती है
(1) जब साझेदारों के लाभा लाभ अनुपात में परिवर्तन होता है ।
(2) जब फर्म में नए साझेदार का प्रवेश हो रहा हो।
Q.4. पूनर्मूल्यांकन खाता क्या है ?
उत्तर : – यह संपत्ति और दायित्व के मूल्य में हुए परिवर्तन के कारण लाभ हानि को प्रदर्शित करने वाला एक आ वास्तविक है।
Q.5. लाभ प्राप्ति अनुपात से क्या समझते हैं ?
उत्तर : – वह अनुपात जिसमें से साझेदार अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार या मृत साझेदार के भाग को प्राप्त करते हैं लाभ प्राप्ति अनुपात करता है।