Accounts VVI Questions Part – 09
Q.1. त्याग अनुपात एवं प्राप्ति लाभ अनुपात में अंतर बताइए।
उत्तर :- त्याग अनुपात एवं प्राप्ति लाभ अनुपात में निम्नलिखित अंतर है।
त्याग अनुपात :- त्याग अनुपात नए साझेदार के प्रवेश के समय की गणना की जाती है।
लाभ प्राप्ति अनुपात :-लाभ प्राप्ति अनुपात साझेदार के सेवानिवृत्ति के समय की गणना की जाती है।
Q.2. मृत साझेदार के उत्तराधिकारी के देय राशि की गणना कैसे करेंगे।
उत्तर :-मृत साझेदार के उत्तराधिकारी को देय राशि की गणना निम्न निम्नलिखित विधि से करेंगे।
(1) समय के आधार पर
(2) बिक्री के आधार पर
Q.3. अंश जब्ती खाता क्या है?
उत्तर :-अंशो के हरण करने से अंश पूंजी कम हो जाती है इसलिए अंश पूंजी खाता उतनी रकम से डेबिट किया जाता है जितनी कि हरण किए जाने वाले अंशों की रकम पूंजी खाते में क्रेडिट जा चुकी है ।और उन योजनाओं के खाते अवशिष्ट बाकी से क्रेडिट किए जाते हैं जिसके कारण अंश का हरण हुआ।
Q.4. गैर रोकड़ मद किसे कहते हैं?
उत्तर :-गैर रोकड़ मद एक विवरण या नकदी प्रवाह विवरण पर खर्चों से संबंधित एक प्रविष्ट मात्र है जो अनिवार्य रूप से नगदी के वास्तविक लेन देने के बजाय केवल लेखांकन प्रविष्टि है।
Q.5. पूर्ण मूल्यांकन खाता क्या है?
उत्तर :-नहीं साझेदार के प्रवेश पर फर्म की संपत्ति तथा दायित्व का पूर्ण मूल्यांकन किया जाता है ।संपत्ति एवं दायित्व के पूर्ण मूल्यांकन के द्वारा लाभ हानि का पता चलता है ।जिसे पुराने सारे दाढ़ में उनके लाभ हानि के अनुपात में बैठकर उनकी पूंजी खाते हस्तांतरित कर दिया जाता है।।”