“Accounts VVI Questions Part – 15
Q.1. लाभ हानि समायोजन खाता क्यों तैयार किया जाता है?
उत्तर:- साझेदारी में लाभ हानि का विभाजन एक निश्चित अनुपात में किया जाता है। अतः विभाजन के लिए शुद्ध लाभ हानि ज्ञात करने के लिए आवश्यक है की साझेदारी संलेख में दी गई समायोजन जैसे पूंजी पर ब्याज आहरण पर ब्याज साझेदार के वेतन कमीशन आदि के संबंध में उचित प्रावधान कर दिए जाए।
Q.2. प्राप्ति एवं भुगतान खाते की तीन विशेषता बताइए।
उत्तर :-प्राप्ति एवं भुगतान खाता की तीन विशेषता निम्नलिखित हैं।
(1) यह एक वास्तविक खाता है।
(2) इसमें सभी प्राप्ति यदि हुए आयगत स्वभाव की हो या पुंजी का स्वभाव के डेबिट पक्ष में लिखी जाती है।
(3) इसमें सभी भुगतान चाहे वह आयगत हो या पूंजीगत क्रेडिट पक्ष में लिखी जाती है।
Q.3. आय व्यय खाते की तीन विशेषता बताएं।
उतर : आय व्यय खाते की तीन विशेषता निम्नलिखित हैं।
(1) यह एक नाम मात्र खाता है
(2) यह गैर व्यापारिक संस्थाओं रेवेन्यू खाता है जो P/C की तरह होता है।
(3) यह केवल चालू वर्ष संबंधित आय व्यय को दर्शाता है।
Q.4. लेखांकन अनुपात से क्या समझते हैं?
उत्तर :-लेखांकन अनुपात साधारण एक संख्या को दूसरी संख्या के संदर्भ में प्रकट करना है। यह एक संख्या को दूसरी से भाग देने पर जो अनुपात कहलाता है उसे अनुपात को लेखांकन अनुपात कहा जाता है।
Q.5. आगम एवं शोधन खाता क्या है?
उत्तर :-आगम एवं शोधन खाता वह खाता है जिसमें गैर लाभकारी संस्था के लेखा रोकड़ के आधार पर किया जाता है ।आगम एवं शोधन खाता विभिन्न आगम एवं शोधन से संबंधित है ।इस खाते में सभी पूंजीगत का नगद लेनदेन होता है।।”