“Accounts VVI Questions Part – 16
Q.1. आगम एवं शोधन खाता की विशेषता बताएं।
उत्तर :-आगम एवं शोधन खाता के निम्नलिखित विशेषताएं है।
(1) यह एक वास्तविक खाता है
(2) इसमें सभी आगम को डेबिट करते हैं
(3) सभी शोधन को क्रेडिट करते हैं
(4) इस खाते में ओपनिंग बैलेंस को डेबिट में दिखाते हैं।
Q.2. साझेदारी संलेख क्या है?
उत्तर :-साझेदारी संलेख एक लिखित पंजीकृत या आपंजीकृत समझौता प्रलेख है जिसमें साझेदारों के पारस्परिक अधिकार कर्तव्य व्यवसाय के उद्देश अधिकारों की पूंजी आदि का उल्लेख होता है।
Q.3. पूंजीगत व्यय के दो उदाहरण दें.।
उत्तर :-(1) भूमि एवं भवन की लागत
(2) संयंत्र एवं मशीनरी लगाने की व्यय
Q.4. गैर व्यापारिक संस्थाओं की आय के दो मुख्य स्रोत क्या है?
उत्तर :-चंदा एवं प्रवेश शुल्क
Q.5. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदार किस अनुपात में लाभ हानि का विभाजन करते हैं।
उत्तर :-बराबर बराबर”