Accounts VVI Questions Part – 18
Q.1. फर्म के समापन की दशा में संपत्तियों से विक्रय की राशि को सर्वप्रथम किसने भुगतान किया जाएगा।
उत्तर :-फार्म की समापन की दशा में संपत्तियों से विक्रय की राशि को सर्व प्रथम फार्म के ब्रह्मय दायित्व का भुगतान किया जाता है।
Q.2. वर्ष 2013 में प्राप्त चंदा रुपए 3000 हैं गत वर्ष के अंत में अदत चंदा रू 20000 हैं वर्ष 2013 के लिए चंदे से आय की गणना करें।
उत्तर :-10,000
Q.3. लाभ हानि समायोजन खाता क्या है?
उत्तर :-लाभ हानि विनियोजन खाते का विस्तार मात्र है ।यह प्रकट करता है कि साझेदारों के बीच लाभ को किस प्रकार भी नियोजित या समायोजित किया जाता है। इस खाते में साझेदारों से संबंधित सभी साझेदार जैसे पूंजी पर ब्याज आहरण पर ब्याज साझेदारों के वेतन आदि को दिखाया जाता है और इस खाते की शेष को सभी साझेदारों से विभाजित किया जाता है।
Q.4. साझेदारी फार्म के पूर्ण गठन से क्या आशय है?
उत्तर :-साझेदारी फर्म के पूर्ण गठन से यह आशय है कि उनके सभी साझेदारों के संबंधों में होने वाले किसी भी परिवर्तन को साझेदारी पूर्ण गठन कहा जाता है।
Q.5. सामान्य लाभ क्या है?
उत्तर :-किसी व्यवसाय में कमाया गया लाभ को सामान्य लाभ कहते हैं।”