Biology 12th VVI Questions part – 01 (पर्यावरण के मुद्दे)
Q.1. प्रदूषण की परिभाषा लिखिए।
उत्तर – यह जल, वायु तथा थल में होने वाला वह भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन है जिसके कारण इन स्थानों पर उपस्थित जीवों के जीवन में हानिकारक परिवर्तन आने लगते हैं और इन जीवों का जीवन संकट में आ जाता है।
Q.2. प्रदूषक से आप क्या समझते हैं ? पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले मुख्य प्रदूषकों के नाम लिखिए।
उत्तर – प्रदूषक – पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करने वाले पदार्थों को प्रदूषक कहते हैं। पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले मुख्य प्रदूषक ईंधन का जलना, यातायात, रासायनिक क्रियायें, धातु कर्म आदि हैं।
Q.3. द्वितीयक वायु प्रदूषक किसे कहते हैं ?
उत्तर – कुछ प्रदूषक वातावरण में आने पर अन्य पदार्थों से क्रिया करके द्वितीयक प्रदूषकों के रूप में अनेक प्रकार के विषैले पदार्थ बना लेते हैं जो स्वास्थ्य पर गम्भीर तथा हानिकारक प्रभाव डालते हैं। जैसे स्मॉग, PAN, ओजोन, ऐल्डिहाइड आदि।
Q.4. प्रदूषण उत्पन्न करने में कीटाणुनाशक पदार्थों की भूमिका का वर्णन कीजिए।
उत्तर – विभिन्न प्रकार के कीटाणुनाशक तथा पीड़कनाशक रसायन मृदा के सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देते हैं। इससे विभिन्न पदार्थों का अपघटन रुक जाता है और मृदा की उर्वरता प्रभावित होती है। ये पदार्थ खाद्य श्रृंखला के माध्यम से मनुष्य में पहुँच कर उन्हें भी हानि पहुँचाते हैं।
Q.5. किन्हीं दो वायु प्रदूषक गैसों के नाम बताइए।
उत्तर – SO2, SO3, NO2, CO2 तथा अदग्ध हाइड्रोकार्बन्स।
Q.6. वायुमण्डल के किस भाग में सामान्यतः ओजोन पाया जाता है ?
उत्तर – ओजोन वायुमण्डल के समतापमण्डल भाग में पाया जाता है।
Q.7. स्वचालित वाहन निर्वातक के अतिविषालु धातु प्रदूषक का नाम बताइए।
उत्तर – स्वचालित वाहन निर्वातक में प्राय: सीसा (Pb = lead) धातु अतिविषालु प्रदूषक होता है।
Q.8. अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी दो मुख्य अम्लों के नाम लिखिए।
उत्तर –
- सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) तथा
- नाइट्रिक अम्ल (HNO3)
Q.9. स्वचालित वाहनों से शहरी वायुमण्डल क्यों प्रदूषित हो जाता है ?
उत्तर – स्वचालित वाहनों में जीवाश्म ईंधन के दहन के फलस्वरूप हानिकारक गैसें; जैसे- CO2, CO, SO2, NO2, आदि उत्सर्जित होती हैं जिससे वायुमण्डल प्रदूषित हो जाता है।
Q.10. ग्रीन हाउस गैसों के चार प्रमुख स्रोतों के नाम लिखिए।
उत्तर –
- CO2 – औद्योगीकरण से
- मेथेन – खदानों, तेल शोधन कारखानों एवं धान के खेतों से।
- CFCs – रेफ्रिजरेटर एवं एयर-कण्डिशनर निर्माण में प्रयुक्त होने वाली गैस से।
- नाइट्रस ऑक्साइड – नाइट्रोजनी खादों के प्रयोग से।