Bussiness Studies VVI Questions Part – 01
Q.1. ऐसा क्यों कहा जाता है कि प्रबंध के सिद्धांत सार्वभौमिक है ?
उत्तर : – प्रबंध की क्रिया सभी संस्थाओं में चाहे व व्यवसायिक संस्था हो या सामाजिक राजनीतिक हो या धार्मिक समान रूप से संपन्न की जाती है। कोई भी संस्था जिसका लक्ष्य सामूहिक प्रयासों में प्राप्त हो उसे अनिवार्य रूप से अपनी क्रियाओं का नियोजन संगठन निर्देशन एवं नियंत्रण का नियोजन संगठन निर्देशन एवं नियंत्रण करना पड़ता है। प्रबंध के सिद्धांत सर्वव्यापी है। किसी भी उपक्रम में जहां मनुष्य के समन्वित प्रयास होते हैं प्रबंध के सिद्धांत लागू किए जा सकते हैं।
Q.2. प्रबंध के सिद्धांत को समझाइए ।
उत्तर : – सिद्धांत एक आधारभूत सत्य होते हैं जो सामान्य कारण तथा उनके परिणाम सह बंध कहलाते हैं । इसके आधार पर प्रबंधक अपने संस्थान के भविष्य की कल्याण कर सकते हैं तथा उन सिद्धांतों को ध्यान में रखकर वे इन छोटी-छोटी गलतियों से बच सकते हैं।
प्रबंध के सिद्धांत ऐसे आधारभूत तत्व होते हैं जो कारण और परिणाम के संबंध को व्यक्त करते हैं । इन्हें प्रबंधकों द्वारा निर्णय लेने और कार्रवाई करने के लिए दिशानिर्देश के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसके द्वारा प्रबंध विभिन्न क्रियाओं का मार्गदर्शन करता है ।
Q.3. वैज्ञानिक प्रबंध में टेलर का क्या योगदान है ?
उत्तर : – टेलर ने कर्मचारियों द्वारा कम व्यय में सर्वोत्तम काम लेने पर विशेष बल दिया।उसने श्रमिकों की समस्या वेतन कार्य की मात्रा कार्य करते के ढंग पर वैज्ञानिक विधि से उनका विश्लेषण कर दिशा निर्देश किया ।
टेलर ने वैज्ञानिक प्रबंध का विश्लेषण निम्न आधार पर किया है :
(1) कार्य अध्ययन
(2) कार्य की वैज्ञानिक योजना
(3) कर्मचारियों का वैज्ञानिक चुनाव
(4) प्रमापीकरण
(5) मानसिक क्रांति
Q.4. वैज्ञानिक प्रबंध की परिभाषा दीजिए।
उत्तर : – प्रबंध की रूढ़िवादी विचारधारा को छोड़कर आधुनिक वैज्ञानिक विचारधाराओं का प्रयोग करना हो वैज्ञानिक प्रबंध है।उसके अंतर्गत प्रत्येक कार्य का बारीकी से अध्ययन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाता है कि संस्था के सभी काम सस्ते एवं कार्य कुशलता पूर्वक ढंग से पूरे हो।
अर्थात वैज्ञानिक प्रबंध एक दर्शन है अथवा धारणा है जो कार्य और कार्मिकों के प्रबंध की तीर एवं तुक्के एवं अंगूठे के नियम पर आधारित परंपरागत विधियों के स्थान पर अनुसंधान एवं प्रयोगों द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के आधार पर अपनाई गई विधियों पर बल देती है ।
Q.5. व्यवसायिक वातावरण के अध्ययन की कोई दो लाभ बताएं ?
उत्तर : – व्यवसायिक वातावरण के अध्ययन के दो लाभ निम्नलिखित है :
(1) अनिश्चितताओं जोखिमों एवं खतरों की जानकारी देने में सहायक
(2) व्यवसाय लाभार्जन उत्तरजीविता और विकास
वाजिया
हाई
Hii
Thanks sir