हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 12th Accountancy VVI Questions Bihar Board | VVI Questions Accountancy |Bihar Board 12th Commerce

Class 12th Accountancy VVI Questions Bihar Board 

 

51. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है –

(a) स्थायी सम्पत्ति

(b) चालू सम्पत्ति

(c) वास्तविक सम्पत्ति

(d) कृत्रिम सम्पत्ति

उत्तर :-(d)

 

52. कम्पनी के समापन पर ऋणपत्रों के मूलधन की वापसी की जाती है

(a) सबसे पहले

(b) सबसे बाद में

(C) समता पूँजी से पहले

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(c)

 

53. पेटेन्ट्स व कॉपीराइट किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ?

(a) चालू संपत्ति

(b) तरल सम्पत्तियाँ

(c) अमूर्त संपत्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(c)

 

54. लाभांश सामान्यतः दिया जाता है –

(a) अधिकृत पूंजी पर

(b) निर्गमित पूँजी पर

(c) प्रदत पूंजी पर

(d) याचित पूँजी पर

उत्तर :-(c)

 

55. वित्तीय वितरणों के विश्लेषणों में शामिल होता है –

(a) व्यापारिक खाता

(b) लाभ-हानि खाता

(c) आर्थिक चिट्ठा

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर :-(d)

 

56. वित्तीय विश्लेषण उपयोगी है –

(a) विनियोगकर्ता के लिये

(b) अंशधारियों के लिये

(c) ऋणपत्रधारियों के लिये

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर :-(d)

 

57. स्थायी सम्पत्तियों में शामिल होता है-

(a) रोकड़

(b) मशीनरी

(c) देन दार|

(d)पूर्वदत व्यय

उत्तर :-(d)

 

58. निम्न में से कौन-सा संचालन व्यय नहीं है ?

(a) विज्ञापन

(b) कार की बिक्री पर हानि

(c) वेतन

(d) वितरण व्यय

उत्तर :-(b)

 

59. नकद बिक्री है-

(a) परिचालन क्रिया

(b) विनियोजन क्रिया

(c) वित्तीय क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(a)

 

60. प्लाण्ट एवं मशीनरी के क्रय के प्रतिफल में अंशों का निर्गमण है-

(a) रोकड़ का अन्तर्वाह

(b) रोकड़ का बहिर्वाह

C) अन्तर्वाह और न बहिर्वाह

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(c)

 

61. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम है :

(a)सम्पति

b) व्यय

(c) दायित्व

(d) आय

उत्तर :-(b)

 

62. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम खाता है –

(a) व्यक्तिगत खाता

(b) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(d) उचन्ती खाता

उत्तर :-(a)

 

63. शोधन कोष विनियोग है :

(a) आय

(b) व्यय

(c) सम्पत्ति

(d) दायित्व

उत्तर :-(c)

 

64. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम की व्यवस्था सामान्यतः के समय की जाती है:

(a) ऋणपत्रों के निर्गमन

(b) ऋणपत्रों के शोधन

(c) अपलेखन

(d) 10 वर्षों के पश्चात्

उत्तर :-(b)

 

65. एक आदमी ने प्रत्येक रु० 100 वाले 1,000, 12 प्रतिशत ऋणपतरो को 10 प्रतिशत प्रीमियम पर निर्गमित किया। 12 प्रतिशत है –

(a) लाभांश की दर

(b) कर की दर

(C) व्याज की दर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(c)

 

66. स्थिति विवरण है:

(a) खाता

(b) विवरण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :-(b)

 

67. आर्थिक चिट्ठे मेंअंश पूंजी कोकिस  शीर्षक के अंतर्गत दिखाया जाता है।

(a) याचित पूंजी

(b) निर्गमित पूंजी

(c) प्रदत पूंजी

(d) अंशधारी पूंजी

उत्तर :-(c)

 

68.  कंपनी का वार्षिक रिपोर्ट निर्गत किया जाता है।

(a)  संचालकों के लिए

(b) प्रबंधन के लिए

(c)  अंश धारियों के लिए

(d)  अंकेक्षण के लिए

उत्तर :-(c)

 

69. संचालकों की रिपोर्ट कम्पनी की किस सभा में प्रस्तुत की जाती है ?

(a) संचालकों की सभा

(b) वार्षिक साधारण सभा

(c) प्रबन्धकों की सभा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(b)

 

70. पूँजीगत प्रकृति की सभी प्राप्तियाँ दिखायी जाती है:

(a) आय-व्यय खाते में

(b) स्थिति विवरण में

(c) लाभ-हानि खाते में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(d)

 

71. लम्बवत् विश्लेषण को कहा जाता है:

(a) अस्थिर विश्लेषण

(b) स्थिर विश्लेषण

(c) क्षैतिज विश्लेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(d)

 

72. वित्तीय विवरणों के निर्वचन में शामिल होता है :

(a) आलोचना एवं विश्लेषण

(b) तुलना एवं प्रवृत्ति अध्ययन

(c) निष्कर्ष निकालना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :-(d)

 

73. सम-विच्छेद बिन्दु, उस बिन्दु को कहते हैं, जहाँ

(a) कुल लागत कुल बिक्री से अधिक हो

(b) कुल लागत कुल बिक्री से कम हो

(c) कुल लागत कुल बिक्री से आधी हो

(d) कुल लागत कुल बिक्री के बराबर हो

उत्तर :-(d)

 

74. वित्तीय विश्लेषण के लिये उपकरण सामान्यतः प्रयुक्त है –

(a) तुलनात्मक विवरण

(b) सामान्य-आकार विवरण

(c) लेखांकन अनुपात

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर :-(d)

 

75. समरूप विवरणों को निम्नलिखित के नाम से भी जाना जाता है:

(a) गतिशील विश्लेषण

(b) क्षैतिज / समानान्तरण विश्लेषण

(C) लम्बवत् / शीर्ष विश्लेषण

(d) बाह्य विश्लेषण

उत्तर :-(c)

 

76. आयकर का भुगतान माना जाता है:

(a) प्रत्यक्ष व्यय

(b) अप्रत्यक्ष व्यय

(c) संचालन व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(b)

 

77. सामान आकार के आर्थिक चिट्ठा में कुल समता एवं दायित्वों को किसके बराबर माना जाता है:

(a) 1000

(b)100

(c) 10

(d) 1

उत्तर :-(b)

 

78. शीर्ष / उदग्र विश्लेषण जाना जाता है:

(a) स्थैतिक विश्लेषण

(b) गतिशील विश्लेषण

(c) संरचनात्मक विश्लेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(a)

 

79. क्षैतिज विश्लेषण जाना जाता है:

(a) मतिशील विश्लेषण

(b) संरचनात्मक विश्लेषण

(c) स्थैतिक विश्लेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(a)

 

80. प्रवृत्ति विश्लेषण में शामिल होता है:

(a) आलोचना एवं विश्लेषण

(b) तुलना एवं प्रवृत्ति अध्ययन

(c) निष्कर्ष निकालना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :-(d)

 

81. एक कम्पनी की दीर्घकालीन शोधन क्षमता ज्ञात करने के लिये ।

कौन-सा अनुपात अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ?

(a) लाभदायकता अनुपात

(b)ऋण-समता अनुपात

(c) स्टॉक आवर्त अनुपात

(d) चालू अनुपात

उत्तर :-(b)

 

82. ऋण-समता अनुपात ज्ञात करने का सूत्र है:

(a) दीर्घकालीन ऋण / अंशधारियों का कोष

(b) ऋण पत्र / समता पूँजी

(c) शुद्ध लाभ / कुल पूँजी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(a)

 

83. निम्नलिखित में कौन-सी तरल सम्पत्ति है?

(a) भूमि

(b) रहतिया

(c) भवन

(d) देनदार

उत्तर :-(d)

 

84. चालू अनुपात है:

(a) चालू संपत्तियाँ / चालू दायित्व

(b) तरल संपत्तियाँ / चालू संपत्तियाँ

(c) तरल संपत्तियाँ / चालू दायित्व

(d) स्थायी संपत्तियाँ / चालू संपत्तियाँ

उत्तर :-(a)

 

85. निम्न में कौन लाभदायकता अनुपात नहीं है ?

(a) सकल लाभ अनुपात

(b) शुद्ध लाभ अनुपात

(c) चालू अनुपात

(d) संचालन अनुपात

उत्तर :-(c)

 

86. कुल बिक्री रु० 3,00,000 प्रारंभिक देनदार रु० 25,000 तथा

अंतिम देनदार रु. 36,000 तो नकद बिक्री होगी?

(a) रु. 2,89,000

(b) रु०3,17,000

(C) रु०3,25,000

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-(b)

 

87. चल अनुपात 1:2, चल दायित्व रु0 25,000 तो चल सम्पत्ति का

मूल्य होगा:

(a) रु०62,500

(b) रु० 12,500

(c) रु. 10,000

(d) रु. 15,000

उत्तर :-(b)

 

88. तरल अनुपात प्राप्त होता है, तरल संपत्ति को भाग देने पर है।

(a) दीर्घकालीन दायित्व से

(b) चालु दायित्वों से

(c) केवल लेनदारों से

(d) इनमें से काई नहीं

उत्तर :-(b)

 

89. एक कम्पनी की मूर्त सम्पत्तियाँ रु० 4,00,000 से बढ़कर रु० 5000000 कम्पनी का वार्षिक रिपोर्ट निर्गत किया जाता है:

(a) संचालकों के लिये

(b) प्रबंधन के लिये

(C) अंशधारियों के लिये

(d) अंकेक्षकों के लिये

उत्तर :-(c)

 

90. सम्पतियों का खाता है।

(a) व्यक्तिगत खाता

(b) नाममात्र् खाता

(c) वास्तविक खाता

(d) कोई नही

उत्तर :-(c)

 

91. रोकर  प्रवाह विवरण आधारित है:

(a) लेखांकन के रोकड़ आधार पर

(b) लेखांकन के उपार्जन आधार पर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(a)

 

92. निम्न में से कौन एक रोकड़ मद है ?

(a) नकद विक्रय

(b) ख्याति का अपलेखन

(c) हास

(d) अप्राप्य ऋणों के लिये प्रावधान

उत्तर:-(a)

 

93. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार किया जाता है :

(a) आर्थिक चिट्ठा से

(b) निखाता से

(c) अतिरिक्त सूचनाओं से

(d) इनमें से सभी

उत्तर:-(d)

 

94. आयकर के भुगतान को वर्गीकत किया जाना है।

(a) संचालन क्रिया के रूप मे

(b) निबेश क्रिया के रूप मे

(c) वित्तीय क्रिया के रूप मे

(d) इनमे से कोई नही

उत्तर:-(a)

 

95. संचालन लाभ ज्ञात करते समय शुद्ध लाभ में किसे जोड़ा जायेगा ?

(a) ब्याज प्राप्त किया

(b) संपत्ति के विक्रय पर लाभ

(c) सामान्य संचय में वृद्धि

(d) कर की रोकड़

उत्तर:-(c)

 

96. निम्न में से संचालन संबंधी क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह का उदाहरण

कौन-सा है ?

(a) मशीनरी का क्रय

(b) अंशों का निर्गमन

(c) स्टॉक का नकद क्रय

(d) विनियोगों का क्रय

उत्तर:-(c)

 

97. आयकर की वापसी रोकड़ का

(a) स्रोत

(b) प्रयोग

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(a)

 

98. रोकड़ प्रवाह विवरण में आप बैंक अधिविकर्ष का व्यवहार कैसे

लिखेंगे?

(a) संचालन क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह

(b) विनियोग क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह

(c) वित्तीय क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह

(d) सम्तुल्य का सेकड़ समतुल्य

उत्तर :-(d)

 

99. निवेश क्रियाओं से रोकड़-प्रवाह का उदाहरण है :

(a) अंशों का निर्गमन

(b) दीर्घकालीन ऋणों का भुगतान

(c) कच्चे माल का नकद क्रय

(d) गैर-वित्तीय संस्थान के द्वारा निवेश का विक्रय

उत्तर :-(d)

 

100. निम्न में से कौन-सा मद रोकड़ समतुल्य है ?

(a) ट्रेजरी बिल

(b) व्यापारिक बिल

(c) तरल अल्पकालीन निवेश

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :-(d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page