Economics VVI Questions PART – 02
Q .1 . एक व्यापारिक बैंक के किन्हीं चार कार्यों को लिखें ?
उत्तर:-एक व्यापारिक बैंक के चार कार्य निम्नलिखित है-
(1) जमा स्वीकार करना
(2) ऋण देना
(3) साख निर्माण
(4)सामाजिक कार्य
Q . 2 . केंद्रीय बैंक एवं व्यापारिक बैंक के किन्ही दो अंतर को बताए ?
उत्तर:- केंद्रीय बैंक:–यह देश का सर्वोच्च बैंक होता है |इसका प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय हित में बैंकिंग प्रणाली का संचालन करना है|
व्यापारिक बैंक:–यह केंद्रीय बैंक के नियंत्रण में काम करते हैं|इनका मुख्य एवं प्राथमिक उद्देश्य लाभ कमाना है|
Q . 3 . केंद्रीय बैंक के किन्हीं दो कार्यों को बताएं ?
उत्तर:-केंद्रीय बैंक के दो कार्य निम्नलिखित है-
(1) नोट निर्गमन का अधिकार
(2) सरकार का बैंकर एजेंट एवं वित्तीय परामर्शदाता
Q . 4 . पहली नरसिंहम समिति के दो प्रमुख सिफारिशें बताइए ?
उत्तर:-पहली नरसिहम समिति के दो प्रमुख सिफारिश निम्नलिखित है-
(1) बैंकिंग संरचना में चार अंतर होना चाहिए|
(2) बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निगरानी करने के लिए रिजर्व बैंक के निर्देशन में एक अर्ध स्वायत्त संस्था गठित की जानी चाहिए |
Q . 5 . सामूहिक मांग का क्या अर्थ है ?
उत्तर:-एक अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं की संपूर्ण मांग को ही सामूहिक मांग कहते हैं और यह अर्थव्यवस्था में वस्तुओं तथा सेवाओं पर किए जाने वाले कुल वही द्वारा मापी जाती है |