Economics VVI Questions PART – 03
Q . 1 . बचत एवं निवेश सदैव बराबर होते हैं? व्याख्या कीजिए।
उत्तर:- अर्थव्यवस्था में संतुलित आए के अस्तर या संतुलित रोजगार के अस्तर की अनिवार्य शर्तें-
सामूहिक मांग = सामूहिक पूर्ति
Q . 2 . अतिरेक मांग एस्फितिक अंतराल बताती है ? स्पष्ट करें।
उत्तर :-यदि अर्थव्यवस्था में सामाजिक मांग एवं सामाजिक पूर्ति में संतुलन पूर्ण रोजगार स्तर के बाद होता है तो यह अतिरेक अत्यधिक मांग है ।अन्य शब्दों में अतिरिक्त मांग जब तक उत्पन्न होती है जब सामूहिक मांग पूर्ण रोजगार स्तर पर सामूहिक पूर्ति से अधिक होती है।
Q . 3 . मौद्रिक नीति से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर: – मौद्रिक नीति से तात्पर्य देश के केंद्रीय बैंकों द्वारा मुद्रा की आपूर्ति एवं साख नियंत्रण से है ।मौद्रिक नीति का उद्देश्य आर्थिक विकास मूल्य स्थायित्व रोजगार विरोधी विदेशी विनियम में स्थिरता बनाए रखने की है।
Q . 4 . बैंक दर क्या होती है ?
उत्तर : -बैंक दर वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक व्यापारिक बैंक को सरकारी एवं अन्य स्वीकृत प्रतिभूतियों की जमानत पर ऋण प्रदान करता है। उसे कटौती दर भी कहते हैं।
Q . 5 . सरकारी बजट के किन्हीं दो उद्देश्य को समझाइए ?
उत्तर: -सरकारी बजट के दो उद्देश्य निम्नलिखित है-
(1) आर्थिक विकास को प्रोत्साहन बजट का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था में आर्थिक विकास की गति को प्रोत्साहित करना है।
(2) रोजगार का सृजन रोजगार का सृजन करना भी सरकार के बजट का एक महत्वपूर्ण उद्देश होता है ।