Economics VVI Questions PART – 11
Q.1. उपभोक्ता संतुलन का क्या अर्थ है?
उत्तर :-एक उपभोक्ता उस समय संतुलन में होता है जब वह अपनी दी हुई आय तथा बाजार कीमतों से प्राप्त संतुष्टि को अधिकतम कर लेता है।
Q.2. उपभोक्ता संतुलन की क्या मान्यता है?
उत्तर :-उपभोक्ता संतुलन के निम्नलिखित मान्यता है।
(1) उपभोक्ता की आय एवं उपभोग परिवर्तन स्थिर रहना चाहिए।
(2) उपभोक्ता के फैशन रुचि एवं स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए
(3) वस्तुओं का उपयोग निरंतर क्रम में होना चाहिए
(4) वस्तुएं समरूप होनी चाहिए
Q.3. मांग तालिका की सहायता से मांग के नियम की व्याख्या करें।
उत्तर :-मांग तालिका को जब रेखा चित्र के रूप में प्रदर्शित किया जाता है तो उसे मांग वक्र कहते हैं। यह मांग वक्र कीमत एवं मांगी गई मात्रा के बीच एक विपरीत संबंध बताता है। इस बीच संबंध के कारण मांगू आंकड़े बाएं से दाएं नीचे गिरता है।
Q.4. पूर्णतया लोचदर क्या है?
उत्तर :-पूर्णतया लोचदार मांग उसे कहते हैं जिसमें कीमत में थोड़ा सा परिवर्तन होने पर मांग में अनंत परिवर्तन हो जाता है ।ऐसा मांग वक्र एक्स के समांतर होता है।
Q.5. पूर्णतया बेलोचदार मांग क्या है?
उत्तर :-जब कीमत है परिवर्तन के फल स्वरुप मांग में कोई परिवर्तन ना होता हो तो उसे पूर्णतया बेलोचदार मांग कहते हैं।ऐसा मांग वक्र एक्स पर लंबवत होता है