Entrepreneurship VVI Questions Part – 01
Q.1. सहासिक अफसर बोध क्या है ?
उत्तर : -प्रवर्तनीय क्रिया भावी व्यवसाई की योजनाओं की खोज के साथ प्रारंभ हो जाती है फल स्वरुप प्रवर्तक व्यावसायिक योजना को तैयार करते समय अपनी कल्पना शक्ति एवं दूरदर्शिता का प्रयोग अपनी कल्याण सकती एवं उत्पत्ति स्वयं उनके दिमाग में हो सकती है अथवा व अन्य विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इसे प्राप्त करता है ।वह अपने दिमाग में उत्पन्न व्यवसाय की योजनाओं को समुचित एवं व्यवहारिक रूप देना चाहता है जो विनियोग पर समुचित एवं पर्याप्त प्रतिपल दे सके अतः प्रवर्तक द्वारा व्यवसाय की योजनाओं का निर्माण करने की कल्पना तथा उस पर उचित प्रतिफल प्राप्त करने की कल्पना ही साहसिक अफसरों का बोध है।
Q.2. बाजार मूल्यांकन क्या है ?
उत्तर : -सर्वेक्षण प्रक्रिया द्वारा ग्राहकों की आय पसंद शिक्षा आदि के संबंध में जानकारीप्राप्त करना तथा उनके अनुसार ही वस्तुओं का उत्पादन करना बाजार मूल्यांकन कहलाता है।
Q.3. व्यावसायिक उपक्रम के कोई दो स्वरूप बताएं ?
उत्तर: -व्यावसायिक उपक्रम के दो स्वरूप निम्नलिखित हैं।
(1) एकाकी कम्पनी
(2) संयुक्त पूंजी कंपनी
Q.4. व्यवसाय नियोजन की परिभाषा दें ?
उत्तर :- व्यवसाय नियोजन एक लिखित विवरण है जिसमें यह लिखा होता है कि उद्यमी क्या करने जा रहा है। उद्यमी क्या और कैसे प्राप्त करना चाहता है। व्यवसाय नियोजन प्रविवरण के रूप में भी जाना जाता है।
Q.5. परियोजना नियोजन का क्या क्षेत्र है ?
उत्तर :-परियोजना नियोजन का क्षेत्र व्यापक है इसके अंतर्गत निम्नलिखित क्रियाएं शामिल है।
(1) परियोजना कार्य का नियोजन : परियोजना प्रबंधन को परियोजना के क्रियाओं को पहचानना होगा श्रेणी बद्घ एवं कर्मबद्घ करना होगा।
(2) श्रम शक्ति की आवश्यकता का नियोजन करना होगा
(3) संगठन का नियोजन : परियोजना प्रबंधक को परियोजना के संचालन के लिए संगठन संरचना तैयार करनी होती है तथा प्रत्येक कर्मचारी के उत्तरदायित्व का निर्धारण करना होता है।
(4) वित का नियोजन : उस क्षेत्र के अंतर्गत बजट का निर्माण किया जाता है
(5) सूचना प्रणाली का नियोजन : परियोजना प्रबंधक परियोजना से संबंधित सूचनाओं का निर्णय क्षेत्र के अंतर्गत करता है