Physics Subjective Question Bihar Board
1.Q आवेश संरक्षण के सिद्धांत को लिखें?
Ans:- आवेश संरक्षण के सिद्धांत बताता है कि आवेश का न तो उतपन्न किया जा सकता है और न हीं नष्ट किया जा सकता है। बल्कि इसके रूप को बदला जा सकता है ।
2.Q मूल आवेश किसे कहते है ?
Ans:- आवेश की न्यूनतम संभव मात्रा को मूल आवेश कहते है ।
3.Q आवेश का कवाणटमीकरण से क्या समझते है?
Ans:- विघुत आवेश को अनिश्चित रूप से विभाजित नहीं किया जा सकता है, आवेश के इस गुण को आवेश का क्वांटमीकरण कहते है ।
4.Q कूलाॅम के नियम के महत्व लिखें?
Ans:- कूलाॅम के नियम निम्न है ।
(a) यह केवल बिन्दु आवेश के लिए सत्य होता है ।
(B) यह बहुत बड़ी से छोटी दूरी के लिए लागू होता है।
(C) परमाणु के अन्दर इलेक्ट्रान नाभिक से बंधा हुआ रहता है ।
1.Q प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
2.Q प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस उपकरण से संभव होता है।
(a) दर्पण
(b) lens
(c) prism
(d) कांच की सिल्ली
3.Q. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी –
(a) -D
(b) 1D
(c) 2D
(d) 1.5D
4.Q. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?
(a) ve(+)
(b) be(-)
(c) (+-)
(d) (-+)
5.Q. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है-
(a) निर्वात में।
(b) जल में
(c) वायु में।
(d) कांच में